जोधपुर. शिव उपासना से जुड़े श्रावण के चतुर्थ व अंतिम सोमवार को देर शाम तक शिवालयों में रौनक रही। शिवालयों में शिवभक्तों ने जयघोष के साथ केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दुग्ध और जलधाराओं से अभिषेक कर अमृत वर्षा की कामना की। चांदपोल स्थित सिद्धपीठ रामेश्वर धाम में शिवभक्तों की ओर से पंचवक्र पूजन किया गया। शहर के प्राचीन शिवालय अचलनाथ, मंडलनाथ-जबरनाथ, भूतेश्वर महादेव, इकलिंग महादेव में ऋतुपुष्पों का विशेष शृंगार किया गया। उम्मेद उद्यान स्थित सार्वजनिक शिवालय में मेले सा माहौल रहा। शाम को मंदिर प्रांगण में बाबा बर्फानी की आकर्षक झांकी सजाई गई। रातानाडा शिव मंदिर में विजया से और सूरसागर रोड स्थित डूंगरिया महादेव मंदिर में हरी लता-पताओं से महादेव का शृंगार किया गया। पीपलेश्वर महादेव, मंडोर नींबा निंबड़ी स्थित निम्बेश्वर महादेव, भोगिशैल पहाडिय़ों में स्थित बैद्यनाथ महादेव, सोजतीगेट-भोमेश्वर महादेव, जालोरीबारी स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर में शाम को महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चांदपोल के बाहर भूतेश्वर वन खंड में स्थित प्राचीन जागनाथ महादेव मंदिर में दिन भर भक्तों की रेलमपेल रही।
Source: Jodhpur