जोधपुर. लंबे अर्से के बाद जोधपुर शहरवासी सिनेमा हॉल की बड़ी स्क्रीन पर अपने पसंदीदा सितारों की फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे। थिएटर संचालक राज्य सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन की पालना के साथ तैयार है। दर्शकों को मास्क और प्रवेश द्वार पर शारीरिक तापमान की जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजऱ के लिए भी प्रावधान किया जाएगा।
अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम Ó होगी प्रदर्शित
राज्य सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइन पालना के साथ दर्शकों की सुरक्षा, अनिवार्य मास्क और स्वच्छता जैसे सुरक्षा उपायों के साथ न्यू कोहिनूर सिनेमा 19 अगस्त से दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। अक्षय कुमार की बॉलीवुड एक्शन ड्रामा बेल बॉटम प्रदर्शित की जाएगी। दर्शक सुरक्षित तरीके से परिवार सहित पसंदीदा फिल्मों का लुत्फ उठा सके इसके लिए हमनें सभी सुरक्षा मापदंडों को पूरा करते हुए सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी की है। फिलहाल मोर्निग, मैटनी व इवनिंग शो ही रहेगा। नाइट शो नहीं होगा।
-जमील खान, प्रबंधक, न्यू कोहिनूर सिनेमा
Source: Jodhpur