Posted on

बाड़मेर.
डीजल के बढ़ते दाम ने कथित अवैध डीजल की तस्करी बढ़ गई है। बाड़मेर जिले में मेगा हाईवे के रास्ते जमकर बायो डीजल की तस्करी हो रही है। ऐसे में सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग रही है।

गुजरात में डीजल पर लगने वाली ड्यूटी यहां से कम है। इस कारण गुजरात में डीजल सस्ता मिलता है। तस्करों ने इसी का फायदा उठाकर तस्करी शुरू कर दी है। अब गुजरात के डीजल की सप्लाई पूरे प्रदेश में हो रही है। बाड़मेर जिले में लगातार कथित बायो डीजल पकडऩे की कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई के बाद रसद विभाग डीजल पकडऩे के बाद बेफिक्र हो जाता है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने में करीब डेढ से दो माह लग जाते है। ऐसी स्थिति में डीजल माफिया पर सख्त कार्यवाही नहीं हो पाती है। जबकि ऐसे मामलों में तत्काल एफआइआर दर्ज करवानी चाहिए, ताकि अवैध कारोबार पर लगाम लग सके।

एक टैंकर पर डेढ़-दो लाख का मुनाफा
डीजल की तस्करी में भारी मुनाफा हो रहा है। गुजरात में यह तेल करीब 45 से 50 रुपए लीटर में मिल जाता है। यहां 65 से 70 रुपए में बेचते हैं। इससे एक टैंकर पर करीब ढेड़ से दो लाख रुपए का मुनाफा होता है। साथ ही तस्कर खुलेआम सड़क किनारे टेंकर लगाकर इसे बेचते हैं। सुरक्षा मापदडों की भी खुलकर अवहेलना की जा रही है। बाजार में डीजल की किमत 95 रुपए से अधिक है।

पंप संचालक हो गए परेशान
सिणधरी क्षेत्र में हाईवे पर संभवत: प्रत्येक ढाबा व होटल पर बायो डीजल की बिक्री हो रही है। यहां हाईवे पर संचालित आठ पेट्रोल पंप पर पूर्व में प्रतिदिन 10 हजार लीटर से अधिक बिक्री होती थी, लेकिन वर्तमान समय में यह बिक्री महज 1 हजार से 1500 लीटर पर आ गई है। ऐसे में पंप संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रुचि नहीं दिखा रहा रसद विभाग
बायो डीजल की कार्रवाई के लिए अधिकृत जिला रसद विभाग है, लेकिन विभाग कार्रवाई को लेकर रुचि नहीं दिखाता है। यहां जिला रसद अधिकारी का पद रिक्त है, अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। साथ ही पुलिस भी कार्रवाई को लेकर रुचि नहीं दिखाती है। हालंाकि बायो डीजल को लेकर जोधपुर एसओजी पड़ताल कर रही है। दो दिन पूर्व सिणधरी क्षेत्र में बायो डीजल का एक टैंकर पकड़ा था।

केस.1
एक माह पहले जैसलमेर रोड़ पर शिकायत पर ग्रामीण थाना पुलिस ने 11 हजार बायो डीजल पकड़ कर रसद विभाग के हवाले किया। उसके बाद विभाग ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए।
केस.2
जिला रसद विभाग ने 23 दिसम्बर को महादेव ट्रेडिंग कम्पनी के देराजराम के कब्जे से 2 हजार कथित बायो डीजल बरामद किया। विभाग ने डीजल का टेंकर बरामद कर गुड़ामालानी थाने को सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई।
केस.3
24 दिसम्बर को बाड़मेर से लगती सीमा में गांधव-बाकासर सड़क मार्ग पर वीरावा सरहद में बाड़मेर जिला रसद विभाग ने टेंकर का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। उस दौरान करीब 2 हजार लीटर बायो डीजल बरामद हुआ।

जांच के लिए भेज हुआ है बायो डीजल को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे है। अभी 11 हजार लीटर ग्रामीण थाना क्षेत्र में पकड़ा था। उसकी कार्रवाई कर रिपोर्ट कलक्टर को भेजी हुई है। नमूने भी जांच के लिए भेज दिए है। डीएसओ का पद रिक्त है। – हरलाल, प्रवत्तन अधिकारी, जिला रसद विभाग, बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *