जोधपुर. हजरत इमाम हसन-हुसैन सहित करबला के शहीदोंं की याद में मातमी पर्व मोहर्रम शुक्रवार को मनाया जाएगा। मोहर्रम की पूर्व संध्या पर गुरुवार को शाम-ए-गरीबां (कत्ल की रात ) अकीदत से मनाई गई। करबला के शहीदोंं की याद में शुक्रवार को अकीदतमंदों की ओर से रोजा रखा जाएगा । मोहर्रम एकता कमेटी के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्स ने बताया कि आस्था के प्रतीक ताजिए निर्धारित मुकाम पर खड़े नहीं किए गए है। इमाम बाड़े के आस पास ही धार्मिक रस्में अदा की गई। अकीदतमंदों ने शहीदें करबला के जांनिसारों को याद कर खिराज़-ए-अकीदत पेश की।
कमेटी के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि सभी मोहर्रम लाइसेंसदारों की ओर से सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन पालना की जा रही है। कमेटी की ओर से उस्ताद सुबराती खान, उस्ताद रफीक कुरैशी, उस्ताद अ वहीद खान,
फ ारूक सोलंकी, रईस बक्ष, मोहसीन शेख, शाकिर शेख, मो. एजाज व सभी सदस्यों ने सहयोग किया।
Source: Jodhpur