Posted on

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. विश्वविख्यात मेहरानगढ़ तक पहुंचने के लिए एकमात्र किला रोड पर सीमेंट और कंक्रीट के जाल से धड़ाधड़ खड़ी होती गगनचुंबी इमारतों पर अब जिला प्रशासन ने अंकुश लगाने की तैयारियां कर ली है। भवनों की ऊंचाई लगातार बढऩे के कारण किला रोड पर कभी दूर से ही पर्यटकों को नजर आने वाला मेहरानगढ़ अब कई जगहों से छिपने लगा है। अगर किला रोड के आसपास के मकानों की मंजिलें इसी रफ्तार से यूं ही बढ़ती रहीं तो वह दिन दूर नहीं, जब यह किला इन इमारतों के पीछे ओझल हो जाएगा। किला रोड पेरापिट वॉल पर निर्माण प्रतिबंधितनागौरी गेट से किला रोड की तरफ बनी पेरापिट वॉल पर अंधाधुंध किला रोड की तरफ खोले जा रहे दरवाजों एवं खिड़कियों के सम्बन्ध में राजस्थान उच्च न्यायालय ने 5 अगस्त 2014 को निर्णय दिया था कि किला रोड पेरापिट वॉल पर किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण, खिड़कियां, दरवाजे खोलना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद वर्तमान में धड़ल्ले से मकानों की ऊंचाई को बढ़ाया जा रहा है। पेरापिट वॉल पर अंधाधुंध निर्माण से किला रोड एक संकरी गलीनुमा रोड बनने का भी खतरा पैदा हो गया है जिसका विपरित असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ सकता है।

हेरिटेज पहाड़ी के पास भी निर्माण अवैधकिला रोड के दूसरी छोर पर जीसीआई की ओर से संरक्षित घोषित जियो हेरिटेज साइट पहाड़ी शृंखला है। नियमानुसार हेरिटेज साइट की 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध है। दुर्घटनाओं की संभावनाएं खत्म होगीइमारतों के निर्माण एवं इनके दरवाजे इस सड़क की ओर से खुलने पर अंकुश लगाने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम हो जाएगी। पर्यटक वाहनों के लिए बाधा उत्पन्न होने से घण्टों तक वाहनों के जाम से भी पर्यटकों के साथ शहरवासियों को राहत मिल सकेगी।

कमेटी प्रस्तुत करेगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के अध्यक्ष करणीसिंह जसोल की ओर से किला रोड, जसवंत थड़ा पहाड़ी, सिटी वॉल के आसपास अनियंत्रित निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबत जिला कलक्टर से शिकायत के बाद प्रकरण को जिला सतर्कता समिति में दर्ज किया जाकर आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर की अध्यक्षता में गठित कमेटी आपसी तालमेल से परिवाद में वर्णित तथ्यों की संयुक्त जांच करेगी तथा तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी । रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

कमेटी में निगम आयुक्त होंगे अध्यक्ष

आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसी तरह उपायुक्त, जेडीए जोधपुर, उपखण्ड अधिकारी- उत्तर , जोधपुर ,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त , पूर्व जोधपुर तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी जोधपुर कमेटी के सदस्य होंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *