जोधपुर. अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के लोक कला प्रकोष्ठ की ओर से मां ऊष्ट्रवाहिनी के प्राकट्य दिवस पर समाज के स्वतंत्रता सेनानियों व जयनारायण व्यास की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया।
शाम को सिवांची गेट शिवदत्त स्मारक गढी के कृष्णानन्द सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। पुष्करणा समाज के निगम में चयनित पार्षद अजय जोशी, राकेश कल्ला, सुरेश जोशी, मधुमति बोडा के साथ विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । परिषद के संरक्षक मधुसूदन व्यास को पुष्पहार पहनाकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि आनन्दराज व्यास व अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छंगाणी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सोमदत हर्ष व महेश प्रकाश पुरोहित मौजूद रहे। इसके अलावा संगीतकार कमलेश पुरोहित निराला, शम्भुदत जोशी पारम्परिक गीत गायन, चन्दा व्यास, संजय बोहरा आदि को सम्मान किया गया। संचालन भानु पुरोहित व संयोजन दीपक जोशी ने किया।
Source: Jodhpur