Posted on

जोधपुर. लोकदेवता बाबा रामदेव के अवतरण दिवस मनाने के लिए जैसलमेर जिले के रामदेवरा में शीश नवाने के लिए पैदल जातरुओं की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हर साल भाद्रपद मास में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कोनेे-कोने से बाबा के भक्त रामदेवरा में समाधि स्थल पर शीश नवाने पहुंचते हैं। इस बार भी बाबा रामदेव अवतरण दिवस 8 सितम्बर से पहले ही जोधपुर शहर में बाबा के जातरुओं की संख्या में लगातार इजाफ ा होता जा रहा है। इस बार कोविड की सरकारी गाइड लाइन के अनुसार संस्थाओं की ओर से रामरसोड़ा संचालन की अनुमति नहीं है। ऐसे में दूर दराज से पैदल आने वाले जातरुओं के दर्द को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कोविड गाइडलाइन पालना के साथ रामदेवरा मार्ग पर जातरू सेवा कार्य शुरू किया है। बजरंग दल सह संयोजक पंकज देवड़ा के नेतृत्व में विहिप की टोली अल्पहार के पैकेट, चाय व मेडिकल सेवाएं जातरुओं को उपलब्ध करा रही है। विहिप की एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है।

रामदेवरा पैदल यात्रा 25 से

बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से दस दिवसीय रामदेवरा पैदल यात्रा का आयोजन 25 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़ ने बताया कि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के बाद यात्रा रामदेवरा रवाना होगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *