लोहावट (जोधपुर). केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर तथा लोहावट पुलिस पर तीखा हमला बोला है।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों की एक सभा में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध दर्ज करवाना आमजन का हक है, लेकिन लोहावट क्षेत्र में सोशल मीडिया आदि पर भाजपा के पक्ष में तथा कांगे्रस के विरुद्ध लिखने वाले लोगों को प्रताडि़त किया जा रहा है। जो सोशल मीडिया पर लिखते है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए लोहावट पुलिस उनके घर पहुंच जाती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दो साल में राज्य सरकार के आंतक से मुक्ति रखनी है तथा दो साल में इस तालिबानी शासन को हटाना व उनको हकीकत बताना है। मतदान के दौरान इवीएम का बटन दबाकर, जो प्रताडि़त कर रहें, उनको करारा जबाव देवें।
चुप हो जा वरना, इमरान आ जाएगा…
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस के विरोध में लिखने व बोलने वालों को फिल्मी डायलोग के अंदाज में कहा कि चुप हो जा वरना…इमरान (लोहावट थानाधिकारी) आ जाएगा।
Source: Jodhpur