Posted on

बाड़मेर। जिले में शुक्रवार के दिन एक नया इतिहास बनाया गया, जब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में डेढ़ लाख पौधे लगाए गए।
हरियालो बायतु अभियान के तहत मुख्य कार्यक्रम उपखण्ड की गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए गए। राजस्व मंत्री ने रतेऊ में पौधा लगाकर शुरुआत की। इस दौरान 500 ट्री गार्ड, 3 हजार औषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे रोपे गए। यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए गए।
औषधीय और छायादार पौधे रोपित
हरियालो बायतु अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति का मुख्य कायज़्क्रम ग्राम पंचायत नगाणी धतरवालों की ढ़ाणी में राजस्व मंत्री ने पौधा लगा कर अभियान की शुरुआत की। तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और आईटीआई परिसर में 2100 पौधे लगाए गए तथा शेष 3000 छायादार एवं औषधीय पौधे वाले अन्य संस्थाओं और लोगों को वितरित किए गए। वहीं विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरण्टीया, सनपा मानजी व गोदारों का सरा इन तीनों ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाए गए। पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *