Posted on

बाड़मेर.
जिले में शुक्रवार के दिन एक नया इतिहास बनाया गया, जब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में डेढ लाख पौधे लगाए गए। राजस्व मंत्री चौधरी की मुहिम जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत मुख्यालय पर स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी पौधारोपण किया गया।

राजस्व मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम हरा भरा पर्यावरण वाला क्षेत्र सौपे यही बड़ा उपहार होगा। चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही। इसको देखते हुए जनजीवन को यह अच्छी तरह समझा दिया कि केवल जानने से काम नहीं चलेगा बल्कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना अति आवश्यक है। इसी प्रकार हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत नगाणी धतरवालों की ढ़ाणी में आयोजित हुआ।

हरियालो बायतु अभियान में बायतु अव्वल
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के नेतृत्व व निर्देशन में बायतु विधानसभा क्षेत्र की तीनो पंचायत समितियों बायतु, गिड़ा व पाटोदी में शुक्रवार को कुल एक लाख तिहत्तर हजार पौधों का रोपण व वितरण हुआ। इसमे सबसे ज्यादा बायतु पंचायत समिति में 86 हजार 652 पोधो का रोपण व वितरण हुआ। जिसमें 60 हजार 810 औषधीय व 25 हजार 842 छायादार व फलदार पौधे शामिल हैं। इसी तरह गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 55 हजार 120 पौधों का रोपण व वितरण हुआ। जिसमें 29 हजार 450 छायादार/ फलदार व 25 हजार 670 औषधीय पौधें है। इसी तरह पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र में 31 हजार 350 पौधों का रोपण व वितरण हुआ। जिसमें 20 हजार छायादार व फलदार तथा 11 हजार 350 औषधीय पौधे शामिल है।

प्रदेश भर में बना नजीर
हरियालो बायतु अभियान के तहत राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निर्देशन में उनके डेढ़ लाख पौधों के लक्ष्य से भी अधिक एक लाख तिहत्तर हजार पौधों का रोपण व वितरण हो गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोकबंधु, सीइओ जिला परिषद मोहनदान रतनू, डीएफओ संजय भादू, गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी व बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी गण मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *