Posted on

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर .शहर की पहचान ब्लू सिटी का आसमानी रंग परकोटे के भीतरी शहर के घरों में फिर से नजर आने लगा है। किले की प्राचीर से घरों पर नजर आने वाला आसमानी रंग शहर के सबसे प्राचीन बस्ती ब्रह्मपुरी की सीमाओं से निकलकर शहर के दूसरे हिस्सों में फैलने लगा.़ है। देश विदेश से जोधपुर आने वाले पर्यटक प्रत्यक्ष रूप से घरों के आसमानी रंग और रूमानियत को देखकर अंचभित होते हैं और घण्टों निहारते रहते हैं ।

पुराना वैभव लौटाने के समन्वित प्रयास

विश्व पर्यटन के क्षेत्र में अस्सी के दशक में ब्लू सिटी के रूप में पहचान कायम करने वाले जोधपुर शहर की पहचान पिछले कुछ समय से फीकी पडऩे लगी थी लेकिन लोगों में नीले रंग से आर्थिक, धार्मिक और वैज्ञानिक फायदो के जानकारी बाद अब फिर से जागरूकता आने लगी है। पर्यटन से शहर और शहरवासियों को होने फायदे को देखते हुए अब पुन: घरों के नीले रंग से चार दशक पुराना वैभव नए स्वरूप में लौटने लगा है। पर्यटन को बढ़ावा देना जोधपुर के आर्थिक आयाम को उन्नत करना है । पर्यटकों को वही चेहरा भाता है जो मूल लगता हो । जोधपुर का अपना एक करेक्टर है और उसी में खूबसूरती के साथ अनोखापन है ।

हेरिटेज वार्ड की पहल

नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या 30 के पार्षद धीरज चौहान ने बताया कि सिटी पुलिस से प्रचीन पंचमुखी बालाजी मंदिर तक व पचेटिया पहाड़ी पर ब्लू दीवार पर राजस्थानी लोक संस्कृति के चित्र पर्यटकों को पसंद आ रहे है। पार्षद ने बताया कि उनका वार्ड परकोटे के भीतरी शहर और मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी में होने के कारण देशी विदेशी सैलानियों का आगमन होता है। अब एक मुहिम के माध्यम से सभी घरों को नीला करवाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम के सहयोग से पचेटिया हिल के हेरीटेज स्वरूप को निखारने से न केवल देश विदेश के पर्यटक बल्कि जोधपुरवासियों का भी रूझान बढ़ेगा। क्षेत्रवासी पवन आसोपा ने बताया कि ब्लू सिटी की विरासत को आगे बढ़ाने की मुहिम में सभी क्षेत्रवासियों की ओर से सहयोग किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के पुराने मकानों व प्राचीन मंदिरों को नीला रंग प्रदान कर हेरिटेज लुक देने के समन्वित प्रयास किए जाएंगे।

केवल एक वार्ड तक सीमित ना हो

विश्व पर्यटन क्षेत्र में जोधपुर शहर की पहचान ब्लू सिटी के रूप में है और लंबे अर्से से खोई इस पहचान पुन: कायम करते है तो जोधपुर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।हम केवल केवल एक या दो वार्ड तक सीमित ना रहे।ब्रह्मपुरी से कटलाबाजार घंटाघर तक हेरिटेज वॉक क्षेत्र वाले घर नीले रंग के हो इसके लिए प्रशासन और क्षेत्रवासी मिलकर जागरूकता के प्रयास करने की जरूरत है। सिटी वॉल के समूचे क्षेत्र के मौलिक स्वरूप को बनाए रखने की आवश्यकता है।

एमएस तंवर, कन्वीनर , इंटेक जोधपुर चैप्टर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *