बाड़मेर. कोरोना काल में विभिन्न सेवा संस्थाओं के सेवा कार्यों पर सेवा भारती बाड़मेर की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत कार्यवाह श्याम मनोहरने कहा कि सेवा परमो धर्म है। कोरोना संकटकाल में जहां अन्य देशों में केवल सरकारों ने ही इस संकट से निपटने का प्रयास किया वहीं भारत में इस संकट काल में विभिन्न सेवा संस्थाओं ने आगे बढक़र सेवा कार्य किए।
उन्होंने कहा कि सेवा कार्य का गुण भारतीयों के संस्कार में समाहित है तथा परिवार व समाज में व्यक्ति बचपन से ही सेवा का संस्कार ग्रहण करता है। कोरोना संकटकाल में चिकित्सा कर्मियों, पुलिस व प्रशासन तथा सफाई कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति सतर्क रहना है।
बाड़मेर जिला प्रचार प्रमुख नेमीचंद शारदा ने बताया कि इस अवसर पर सेवा कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं बाड़मेर जन सेवा समिति, महावीर इंटरनेशनल, लायंस क्लब, लायंस क्लब मालाणी, मानव धर्म ट्रस्ट, नया सवेरा सेवा संस्थान, मालाणी रक्तदाता समूह,खेम सिद्ध ब्लड डोनर समूह, संत निरंकारी मंडल बाड़मेर, आर्य समाज बाड़मेर, सृष्टि संस्थान बाड़मेर, पतंजलि योग संस्थान, जय माता दी चेरिटेबल ट्रस्ट सूरत व बाड़मेर, गायत्री परिवार बाड़मेर एवं जीव दया सेवा समूह को सम्मानित किया गया। बाड़मेर जिला संघचालक रिखबदास ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़मेर जन सेवा समिति के ओम प्रकाश मुथा ने की। संचालन मनोज रामावत ने किया। रजनीकांत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Source: Barmer News