बाड़मेर. जिले सहित प्रदेश की अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं के आधार अपडेशन और संस्थाओं के केवाईसी नहीं करवाने पर छात्रवृत्ति से वंचित रह रही है।
पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत पूरे प्रदेश की १४ लाख ०३ हजार ७८१ छात्राओं में से १ लाख ५१ हजार २८१ बालिकाओं के ही आवेदन हो पाए हैं। एेसे में अधिकांश बालिकाएं छात्रवृत्ति से वंचित है। प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को भारत सरकार की ओर से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का जिम्मा शिक्षा विभाग के पास है, जिसकी ओर से समय पर अपडेशन नहीं होने से छात्राआें को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नेशलन स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टे्रशन, केवाईसी अपडेशन, आधार आथेंटीफिकेशन नहीं होने पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
प्रदेश की ३३.३६ फीसदी संस्थाएं ही केवीसी अपडेशन करवा चुकी है जबकि शेष ने अभी उक्त कार्य नहीं किया है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में तीनों छात्रवृत्ति योजनाओं से वंचित विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति देने की बात कही थी, लेकिन इसका फायदा आधार अपडेशन व केवाईसी नहीं करवाने पर अधिकांश विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है।
प्रदेश की ७० हजार स्कू लों ने नहीं करवाया केवाईसी- पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में ७०८०१ स्कू लों ने अब तक केवाईसी अपडेशन नहीं किया गया है। जिले में ५०६९ स्कू लों का केवाईसी अपडेशन होना है। एेसे में बारह लाख से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित है। ३५४३९ विद्यालयों ने प्रदेश में केवाईसी अपडेशन करवाया है जबकि जिले के मात्र ५९३ ही अपडेशन करवा पाए हैं जिस पर विद्यार्थियों का आधार अपडेट नहीं हो पा रहा और विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित है।
जल्द ही अपडेशन के निर्देश- अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है जिसके लिए विद्यालय नेशनल पोर्टल पर केवाईसी करवाते हैं लेकिन जिले में अधिकांश स्कू ल एेसा नहीं करवा रहे हैं जिस पर छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा। जल्द ही अपडेशन के निर्देश दिए हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाडमेर
Source: Barmer News