बाड़मेर. लायंस क्लब बाड़मेर की प्रेरणा से महावीर सर्किल गडरा रोड में डॉ. पंकज विश्नोई की ओर से 1 हजार गिलोय के पौधे निशुल्क वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि हजार गिलोय के निशुल्क पौधे वितरण कर रहे हैं यह अनुकरणीय कार्य है। गिलोय के फायदे बताते हुए जैन ने कहा कि लंबे समय से चलने वाले बुखार के इलाज में गिलोय काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
क्लब अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार गिलोय की पत्तियां, जड़ें और तना तीनो ही भाग सेहत के लिए बहुत गुणकारी हैं। बहुत कम औषधियां ऐसी होती हैं जो वात, पित्त और कफ तीनो को नियंत्रित करती हैं, गिलोय उनमें से एक है।
किशनलाल बडेरा, पवन सोलंकी, शेखर जैन, मनोज आचार्य, राजेंद्र शारदा, दिनेश सोनी, सुरेंद्र बाग उपस्थित थे। अध्यक्षता नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष हंसराज कोटडिया ने की।
अति विशिष्ट अतिथि पार्षद दिनेश भंसाली, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गिरधर सिंह जसाई एवं पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़ थे। संचालन सचिव संजय संखलेचा ने किया।
Source: Barmer News