Posted on

सिणधरी . उपखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सोमवार को पूरे दिन गर्मी के साथ बादलों का गर्जना जारी रही। दिनभर उमस के साथ दोपहर के समय में बादलों की गर्जना व तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। उपखंड क्षेत्र के भूका भगतसिंह , लोहिड़ा, सनपा, डंडाली, एड सिणधरी , होडू सहित तमाम गांवों में इस वर्ष की अच्छी बारिश मानी जा रही है। जिससे तालाबों में पशुओं व आमजन के लिए पीने का मीठा पानी उपलब्ध हुआ। पशुओं के खाने के लिए हरा चारा होने की उम्मीद जगी है। सिणधरी उपखंड मुख्यालय के तहसील में लगे वर्षा मापी यंत्र में देर शाम 36 एमएम बारिश दर्ज की गई। मुख्य कस्बे में बारिश होने से कामधेनु सर्किल के चारों और पानी का जमावड़ा हो गया।
बायतु. अकाल की चपेट में आ चुके बायतु क्षेत्र में सोमवार को काली घटाएं छाई लेकिन बिन बरसे ही चली गईं। मौसम परिवर्तन के बाद दिन भर की तेज उमस और गर्मी से जहां बारिश की संभावना बनी। वहीं क्षेत्र में कुछ जगह रिमझिम बारिश हुई, मगर अधिकतर जगह सोमवार भी सूखा ही रहा। आसमान में काली घटाएं उमड़ घुमड़ कर आती देख धरतीपुत्र किसानों को बारिश की कुछ उम्मीद तो बंधी, मगर ये काली घटाएं व बादल बिन बरसे ही आगे निकल गए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *