Posted on

दिलीप दवे बाड़मेर. जुलाई के चक्कर में हजारों विद्यार्थी स्कू  लों में पढऩे के बावजूद कोम्बो पैक से वंचित है। उनकी गलती कही जाए तो बस इतनी है कि उन्होंने जुलाई २०२० के बाद स्कू  ल में प्रवेश लिया जिस पर मिड डे मील के पोषाहार को पाने में वे वंचित रह गए।

हालांकि कोम्बो पैक ( पोषाहार) विद्यार्थियों को जुलाई २०२० से मार्च २०२१ तक का मिल रहा है लेकिन नामांकन का आधार जुलाई २०२० रखा जिस पर इसके बाद प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को कोम्बो पैक से वंचित रहना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि जुलाई में कोरोना की प्रथम लहर के चलते नामांकन प्रक्रिया नहीं हो रही थी सितम्बर- अक्टूबर में नामांकन हुए लेकिन वे विद्यार्थी मार्च २०२१ तक मिलने वाले कोम्बो पैक से वंचित है। राजस्थान सरकार की ओर से कोविड-19 के अंतर्गत राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 8 के लिए द्वितीय चरण ( 1 जुलाई 2020 से 31 मार्च 2021 तक ) में मिड डे मील के तहत कोंबो पैकेट वितरण किया जा रहा है। इसमें जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2020 के बाद प्रवेश लिया है,उनको कोम्बो पैक नहीं मिल रहा है, जबकि कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश सत्र पर्यंत चलता रहता है, एेसे में जुलाई के बाद भी सैकड़ों विद्यार्थियों ने सरकारी स्कू  लों में प्रवेश लिया।

उनको अब कोम्बो पैक से वंचित रहना पड़ा है। इसमें पिछले सत्र के नामांकन में जुलाई 2020 के नामांकन को आधार मानकर कोम्बो पैकेट की आपूर्ति की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में मिड डे मील मिलने वाली कुकिंग कन्वर्जन राशि प्रति विद्यार्थी प्रति दिन 4.48 रुपए प्राथमिक एवं 6.71 रुपए उच्च प्राथमिक स्तर पर मिलते थे जिसकी जगह कोम्बो पैक मिल रहा है।

खाद्यान्न तो प्रति माह पर कोम्बो पैक एक साथ- मिड डे मील के तहत सरकारी स्कू  लों में दोपहर का भोजन हर दिन स्कू  ल में मिलता है जिसका मतलब यह है कि जिस दिन बच्चा स्कू  ल में प्रवेश लेता है उसी दिन से उसको पोषाहार मिल जाता है, लेकिन कोम्बो पैक में पूरे साल का एक साल मिल रहा है। इसमें जुलाई का नामांकन आधार होने के कारण सितम्बर २०२० से मार्च २०२१ तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी कोम्बो पैक से वंचित है।

प्राथमिक वर्ग कक्षा 1 से 5 तक कोम्बो पैक सामग्री चना दाल 2 किग्रामूंग दाल 3 किग्रातेल सोयाबीन 1 लीटरधनिया पाउडर 500 ग्राममिर्च पाउडर 500 ग्रामहल्दी पाउडर 500 ग्रामनमक 2 किग्राजीरा 200 ग्राम

उच्च प्राथमिक वर्ग कक्षा 6 से 8 तक कोम्बो पैक सामग्री चना दाल 3 किग्रामूंग दाल 5 किग्रातेल सोयाबीन 1.5 लीटरधनिया पाउडर 700 ग्राममिर्च पाउडर 700 ग्रामहल्दी पाउडर 700 ग्रामनमक 3 किग्राजीरा 200 ग्राम

सभी को मिले फायदा- कोम्बो पैक से आधे विद्यार्थी वंचित हो रहे हैं। जब पूरे साल नामांकन चलता है तो फिर सितम्बर के आधार पर कोम्बो पैक क्यों। सभी बच्चों को कोम्बो पैक मिले इसलिए संघ सरकार से मांग करेगा।– भोमाराम गोयल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला बाड़मेर

जिस प्रकार से पोषाहार के खाद्यान्न गेहूं व चावल का वितरण प्रति माह के हिसाब से मिल रहे हैं,कोम्बो पैक भी प्रति माह के प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उसी हिसाब से मिलने चाहिए।– बसन्त कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा

पूर्व की सूचना के आधार पर कोम्बो पैक वितरण- पूर्व में जून २०२० तक का कोम्बो पैक बांटा गया। इसके बाद जुलाई में नामांकन की सूचना मांगी जिसके आधार पर कोम्बो पैक बने लेकिन इसी बीच चुनाव और कोरोना की दूसरी लहर आने पर इनका वितरण नहीं हो पाया। इस पर अब वितरण हो रहा है। वैसे अब २१ जुलाई के बाद के नामांकन की सूचना मांगी है जिस पर वंचित विद्यार्थियों को भी कोम्बो पैक मिलने की उम्मीद है।- कृष्णसिंह महेचा, सीबीईओ बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *