Posted on

बाड़मेर . जोधपुर से स्कार्पियो गाड़ी चोरी का भागे दो बदमाशों को पुलिस ने पूरी फिल्मी स्टाइल से पकड़ा। दोनो बदमाश पुलिस से घिरते ही पुलिस वाहन को टक्कर मारकर गांवों में चले गए। वहां गाड़ी खराब हुई तो पहाडि़यों में छुप गए। बालोतरा के इंद्राणा गांव के लोग पुलिस की मदद को इस तरह तैयार हुए कि दर्जनों बाइक और बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस के साथ पहाडियों में बदमाशों का पीछा करने निकल पड़े। पुलिस व ग्रामीणों से घिरे बदमाशों ने पिस्टल से फायर किए लेकिन उनको दबोच लिया गया। दोनों के खिलाफ राजस्थान व गुजरात में कई मामले दर्ज है।

जोधपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके से चोरी हुई स्कोर्पियों की जीपीएस लोकेशन बालोतरा के मूंगड़ा सर्किल के पास मेगा हाईवे मिली। पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा मय जाब्ता व बालोतरा थाने से हैड कांस्टेबल लुम्बाराम मय जाब्ता मूंगड़ा सर्किल के पास पहुंचे तो एक मकान आगे खड़ी दिखी। पुलिस टीम को घेरते देख दोनों शातिर बदमाश बालोतरा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर स्कार्पियो लेकर भाग छूटे। आसोतरा, मूठली होते हुए इन्द्राणा गांव की तरफ पुलिस पीछा करती रही। इन्द्राणा गांव में गाड़ी अचानक बंद हो जाने से ग्रामीणों ने आरोपियों को घेर लिया, लेकिन आरोपियों ने ग्रामीणों में खौफ पैदा करने के लिए पिस्टल लहराते हुए पहाड़ी इलाके में भाग गए।

पुलिस ने दबोचा
इन्द्राणा गांव में पुलिस ने ग्रामीणों से मदद लेते हुए करीब 50 मोटरसाइकिल व सैकड़ों पैदल ग्रामीणों के साथ सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया। दो घंटों में पुलिस व ग्रामीणों ने करीब 8 से 10 किलोमीटर पैदल घूमने के बाद पहाडियों में छिपे बदमाशों को खोज निकाला।
पुलिस टीम बदमाशों के नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायर कर किए। इस पर पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने चेतावनी देते हुए दबोच लिया। पुलिस ने चोरी के शातिर बदमाश ओमप्रकाश (35) पुत्र सुखराम बिश्नोई निवासी कालुपरा (पुर, सांचोर) व दिनेश (26) पुत्र हनुमानराम बिश्नोई निवासी रोहिला पूर्व (धोरीमन्ना) को गिरफ्तार किया। बदमाश ओमप्रकाश के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला व सरकारी कार्य के दौरान भय पैदा करने व आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम को सौंपी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *