जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का अवतरण दिवस भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) बुधवार को मनाया जाएगा। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में सुबह 4.15 बजे 108 ज्योत से शृंगार महाआरती होगी। मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन व निर्देशानुसार मंदिर के कपाट भक्तों के लिए मंगलवार से आगामी दस दिनों तक बंद रहेंगे। शृंगार महाआरती और ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था मंदिर वेबसाइट पर की गई है। सुबह 11 बजे मंदिर शिखर पर कोविड गाइडलाइन पालना के साथ जनप्रतिनिधियों व ट्र्रस्ट पदाधिकारियों की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा। मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट के सचिव मफतलाल राखेचा ने बाबा के भक्तों से घरों में रहकर पूजा अर्चना करने व भीड़ भाड़ से बचने की अपील की है। सरदारपुरा 11वीं सी रोड भाऊ रामचंद्र मार्ग स्थित बाबा रामापीर मंदिर में बुधवार शाम के सत्र में ध्वजारोहण किया जाएगा। मंदिर महंत भाऊ कन्हैयालाल ने बताया कि इस बार भी कोरोना के कारण सभी बड़े आयोजन निरस्त किए गए हैं । राईका बाग युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंदगिरी के सान्निध्य में लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव कोविड गाइड लाइन पालना के साथ मनाया जाएगा। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद हवन कर विश्व शांति की कामना की जाएगी।
Source: Jodhpur