गडरारोड . शिव मुख्य सडक़ के नीचे रेत निकल गई और बहुत बड़ा गड्ढा बन गया। पत्रिका की सूचना पर समय गड्ढा बंद करवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के मुख्य चौराहे के पास गडरा-शिव सडक़ मार्ग के नीचे कुछ माह पहले पानी की पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन पाइप डालने के बाद बनाए गए गड्ढे खुले छोड़ कर चले गए।
बारिश के दौरान पाइपलाइन के सहारे सडक़ के नीचे की पूरी रेत निकलती गई और धीरे धीरे गड्ढा बनता गया। तहसीलदार गोंगाराम मीणा मौके पर पहुंचे।
संबंधित जिम्मेदारों को बताया तो नर्मदा ठेकेदार ने पाइप पीएचईडी का होना बताया और पीएचईडी ने नर्मदा का पाइप बता कर जिम्मेदारी डालते रहे। पुलिस कांस्टेबल खीमसिंह व समाजसेवी हसन खान ने जेसीबी मशीन उपलब्ध करवा कर पूरे गड्ढे को भरवाया।
राजस्थान पत्रिका की टीम ने समाचार प्रकाशित करने के साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवा गड्ढ मिट्टी से भरवाया जिससे कि आमजन को कोई नुकसान नहीं हो।
Source: Barmer News