Posted on

सिणधरी/बाड़मेर. उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के करडाली नाड़ी निवासी युवक ने शुक्रवार को घटनाक्रम से आहत होकर टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या को लेकर परिजनों ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ युवक को आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक युवक के परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। 48 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद भी मृतक के परिजन शव उठाने को सहमत नहीं हुए।

परिजन व समाज के लोग अस्पताल परिसर में मोर्चरी के बाद तीन दिन से धरना देकर बैठे हैं। रविवार को समाज के विभिन्न लोगों के साथ पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह, उपखंड अधिकारी वीरमाराम चौधरी, गुडामालानी वृत्ताधिकारी शुभकरण खींची, गुडामालानी थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी, सेड़वा थाना अधिकारी जेठाराम ने कई बार समाज के लोगों व परिजनों के बीच समझाइश को लेकर प्रयास किया लेकिन देर शाम तक कोई समाधान नहीं निकला परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।

युवक की आत्महत्या मामले को लेकर परिजन व समाज के लोग धरने पर बैठे रहे परिजनों की मांगों पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तीन दिन का समय मांगा लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की मांग को लेकर अड़े रहे।

देर शाम तक समाचार लिखे जाने तक वार्तालाप का दौर जारी रहा।
यह है परिजनों की मांग
मृतक युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पहले गिरफ्तार करना, एससी एसटी एक्ट के तहत परिवार को सहायता दिलाना, मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाना।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *