बाड़मेर.़ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में शून्यकाल में बाड़मेर में घर-घर जल कनेक्शन योजना के कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले कार्य काल में बाड़मेर में लिफ्ट केनाल के माध्यम से बाड़मेर में नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराया था लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में ढाणियों की बसा वट दूर-दूर होने के कारण अभी तक पेय जल की समस्या बनी हुई है। सर कार घर-घर जल कनेक्शन योजना के कार्यो में तेजी लाएं जिससे कि आम जन को समय बद्ध रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके।
विधायक जैन ने कहा कि इस योजना में अभी तक कई जगह तो टेंडर भी नही हुए है कही हुए है तो भी काम शुरू नही हुआ है । उन्होंने सदन में उपस्थित जलदाय मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि उक्त योजना का कार्य अति शीघ्र शुरू कराया जाए।
Source: Barmer News