बाड़मेर. सारणों की ढाणी डीण्डावा में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रेमी हनुमानराम डऊकिया ने बताया कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है।
पौधरोपण से ओजोन परत का संरक्षण किया जा सकता है। हमें अधिक से अधिक पौधरोपण कर ओजोन परत को बचाना है जो सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोकती है।
नेनाराम मईया, डूंगराराम, वीरमाराम,बांकाराम, लक्ष्मण सारण, पीराराम,गोविंद,गेनाराम,सीमा,भोमाराम,गणपत, प्रकाश, लालारम आदि मौजूद थे।
ग्राम पंचायत रावतसर के राजस्व गांव प्रेमसागर के जाखडो की ढाणी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पांच पौधे लगाए गए और उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर हितेश जाखड़, अनिल जाखड़ व कृष्णा जाखड़ मौजूद रहे।
शिव. क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलाई के राजस्व ग्राम जोधसिंह के गांव में बुधवार को राप्रावि में युवाओं द्वारा पौधरोपण किया गया।
विद्यालय के शिक्षक शिवराम मीणा ने बताया कि गांव के युवाओं ने पहल करते हुए परिसर में पौधरोपण कर पौधों को गोद लेकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
Source: Barmer News