जोधपुर. झुंझनूं के नरहड़ में स्थित आर्मी कैंप के फोटो और गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने के आरोप में गुरुवार को गैस एजेंसी संचालक संदीप कुमार (30) को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। सेना की दक्षिण कमान के अंतर्गत आर्मी इंटेजीजेंस जोधपुर और स्टेट इंटेलीजेंस की संयुक्त कार्यवाही में इसे पकड़ा गया।
संदीप की गैस एजेंसी नरहड़ आर्मी कैंप के सामने ही है। वह मूलत: वहीं का रहने वाला है। उसने कैंप की कई फोटो और जवानों के बारे में कई सूचनाएं पाक भेजी। आर्मी में गैस सप्लाई करने के कारण संदीप ने कई जगह घुसपैठ थी। ऐसे में कई जानकारियां लीक कर दी। उसे पाकिस्तान से बैंक खाते में 10 हजार रुपए भी मिले थे। पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तान हैंडलिंग अफसर ने संदीप के साथ वाट्सएप चैट के जरिए सूचनाएं प्राप्त की। इसे 12 सितंबर को हिरासत में लिया गया था। जयपुर स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र में सभी एजेंसियों की पूछताछ के बाद इसे शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
Source: Jodhpur