बाड़मेर। बाड़मेर की दो जुड़वा बहनों जमना और जसोदा को रीट परीक्षा के लिए एक ही रोल नंबर जारी कर दिए गए है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी हुए प्रवेश पत्र शनिवार को मिले तो अब ये बहनें चकरा गई है कि किसको परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा? बाड़मेर जिले के बलाऊ गांव की दो बहनें है जसोदा और जमना। दोनों जुड़वा हैं।
दोनों की शक्ल भी काफी मिलती है। इन दोनों बहनों ने रीट के आवेदन किए थे। शनिवार को इनके परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हुए तो चकरा गई। दोनों को एक ही रोल नंबर जारी कर दिए है। जोधपुर में परीक्षा केन्द्र में इनको एक ही रोल नंबर 271038376 जारी किया गया है। इनकी एप्लीकेशन आइडी भी एक ही है जो 70906631 है।
26 को है परीक्षा
रीट की परीक्षा 26 सितम्बर है। दोनों के भाई दिलीप बैरड़ ने बताया कि इसको लेकर अब वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को शिकायत भेज रहे है, लेकिन परीक्षा के ऐनवक्त पर जारी हुए एक ही रोल नंबर ने दोनों बहनों की फिक्र बढ़ा दी है।
Source: Barmer News