Posted on

जोधपुर. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी रविवार को अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाई जाएगी। इस दिन सौभाग्य की रक्षा, ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु का पूजन किया जाएगा। घरों एवं शहर में गणेश चतुर्थी को स्थापित प्रथम पूज्य भगवान गणेश की मिट्टी से निर्मित इॅको फ्रेण्डली प्रतिमाओं का इस बार कोविड गाइडलाइन के कारण घरों में जलकुण्ड बनाकर विसर्जन किया जाएगा।

मंगल बुधादित्य योग
इस बार अनंत चतुर्दशी को मंगल, बुध और सूर्य एक साथ कन्या राशि में विराजमान होने के कारण मंगल बुधादित्य योग बन रहा है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस विशेष योग में भगवान विष्णु की पूजा करने पर विशेष फल मिलता है। साथ ही भगवान गणेश का विसर्जन भी अनंत चतुर्दशी को होने से अनंत चतुर्दशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

अनंत चतुर्दशी का ऊजमणा

आमतौर पर गणेश विसर्जन के कारण अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश का दिन माना जाता है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखकर विष्णु को अनंत सूत्र बांधने से सारी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। अनंत चतुर्दशी को भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा और ऊजमणे किए जाएंगे।

अनंत चतुर्दशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष अनीष व्यास के अनुसार अनंत चतुर्दशी को पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6.07 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन 20 सितंबर को सुबह 5.30 बजे तक रहेगा। अनंत चतुर्दशी पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 23 घंटे 22 मिनट तक रहेगी।

जगह जगह गणपति बप्पा को 56 भोग

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइन पालना के साथ मनाए जा रहे गणपति उत्सव में छप्पन भोग एवं महाआरती के आयोजन शनिवार को भी जारी रहे। रातानाडा गणेश मंदिर में आकर्षक रोशनी की गई। शास्त्रीनगर डी सेक्टर स्थित महाराष्ट्र समाज के भवन में इॅको फ्रेण्डली गणपति की आरती में समाज की महिलाओं व बच्चों ने कोविड गाइड लाइन पालना के साथ भाग लिया। जैन एनक्लेव सोसाइटी पाल रोड में गणेश उत्सव के तहत आयोजित भजन संध्या विजय डागा व सहयोगियों ने भजन प्रस्तुत किए। भीतरी शहर ब्रह्मपुरी में दस दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत पं. प्रभाकर श्रीमाली के नेतृत्व में अन्नकूट महोत्सव के तहत 56 भोग एवं विशेष श्रृंगार की झांकी सजाई गई। बालसमंद गणेश महोत्सव समिति व जुडिशल अकादमी के पीछे झालामंड स्थित शंकर नगर विकास समिति की ओर से गणपति उत्सव में 56 भोग का आयोजन किया गया। बनाड़ रोड स्थित तिरुपति नगर नांदड़ी में नवयुवक मंडल की ओर से भी गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *