Posted on

बाड़मेर. थार में बरसात का अब सुख मिल रहा है। सितम्बर महीने में हो रही बरसात से आमजन के साथ किसानों को भी राहत मिली है। साल 2021 में सितम्बर में औसत बरसात से दोगुने ज्यादा बादल बरस चुके हैं। बाड़मेर में सितम्बर में 16 तारीख तक 87 एमएम बारिश रेकार्ड की गई है।
बाड़मेर जिले में मानसून के बादल जून-जुलाई और अगस्त में नहीं बरसे। एक जून से लेकर 31 अगस्त तक केवल 98 एमएम कुल बरसात दर्ज की गई। जिससे अकाल के हालात पैदा हो गए। अब हो रही बारिश से कई स्थानों पर फसलों को जीवनदान मिला है और बुवाई का क्षेत्र भी बढ़ा है। पहले लक्ष्य से काफी पीछे हो गए थे, बारिश के बाद कुछ करीब पहुंचे है।
सितम्बर में 87 एमएम बारिश रेकार्ड
जिले में तीन महीने जून से अगस्त तक जितनी बरसात हुई थी। जबकि 16 सितम्बर तक 87 एमएम बारिश हो चुकी है। सितम्बर के 20 दिनों में जिले में शायद ही कोई दिन बीता हो जब बरसात नहीं हुई। यहां तक कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी बरसात का सिलसिला चला। वहीं कस्बों में रेकार्ड बारिश दर्ज की गई।
औसत बरसात है 38.50 एमएम
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सितम्बर की औसत बरसात 38.50 एमएम है। जबकि इस बार रेकार्ड बारिश हो रही है। जबकि अभी भी 10 दिन इस महीने के बाकी बचे हैं। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले कुछ दिनों में भारी बरसात हो सकती है। ऐसे में सितम्बर में अभी बरसात होने की पूरी संभावना बनी हुई है।
जिले में 185 एमएम बरसे है बदरा
बाड़मेर जिले में 1 जून से 16 सितम्बर तक कुल 185 एमएम बारिश हुई है। जबकि इसी पीरियड में पिछले साल 295.07 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले साल जिले के औसत से अधिक बरसात होने पर जमाना अच्छा हुआ था।
संभाग में कहां कितनी एमएम बारिश
जोधपुर 191.64
बाड़मेर 185.00
जैसलमेर 172.50
जालोर 248.59
पाली 313.14
सिरोही 431.67
(16 सितम्बर तक)

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *