जोधपुर. प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की पहली वरीयता और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन सोमवार शाम को वेबसाइट पर किया गया। वरीयता और प्रतीक्षा दोनों ही सूचियों में आने वाले अभ्यर्थियों को मोबाइल से मैसेज भी किए गए। दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की जांच कराने के बाद शुल्क जमा कराना होगा। महाविद्यालयों में दस्तावेज जांच के बाद ई-मित्र पर निर्धारित शुल्क जमा करा सकेंगे। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। दो दिन बाद 29 सितंबर को प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दो अक्टूबर बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू की जाएगी। जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला, राजकीय महाविद्यालय सूरसागर और राजकीय महाविद्यालय कुड़ी हाउसिंग बोर्ड की वरीयता व प्रतीक्षा सूची निकाली गई है। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की पहली वरीयता और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन सोमवार शाम को वेबसाइट पर किया गया।
Source: Jodhpur