बिलाड़ा (जोधपुर). खरीफ की उपज के रूप में नया कपास मंडी में आना शुरू हो चुका है। भादवी बीज के दिन आए पहली बार कपास को व्यापारियों ने नीलामी के तौर पर बढ़-चढ़कर 6 हजार 700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा।
मंगलवार को सौ रुपए कम होने के साथ ही व्यापारियों ने 6 हजार 600 रुपए प्रति क्विंटल तक खरीदी की। मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि दो-तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण किसान कपास की चुगाई नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए आवक में विलंब हो रहा है।
प्रसिद्ध है मारवाड़ की बड़ी मंडी के रूप में
पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही और पाली जिले के किसान भी अपना कपास यहां पर बेचने के लिए लाते हैं। यहां करीब 30 से अधिक जिनिंग फैक्ट्रियों में कपास जिनिंग होने के साथ ही यहां प्रेसिंग मशीनें भी लगी हुई है। जहां कपास की जिनिंग पश्चात गांठे बंधती है । गत वर्ष बिलाड़ा के व्यापारियों द्वारा करीब 50 हजार कपास की गांठे देश की विभिन्न कपड़ा निर्माण उद्योग बड़े व्यापारियों को आपूर्ति की थी।
Source: Jodhpur