जोधपुर. रीट की परीक्षा देने के लिए बाहर से जोधपुर आने वाले विभिन्न समाज के परीक्षार्थियों और उनके परिजनों के लिए अलग-अलग समाज के संगठन अपने स्तर पर ठहरने व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था में जुटे हैं। अग्रसेन संस्थान की ओर से रीट परीक्षार्थियों के लिए जोधपुर में आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला एवं सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए अग्रसेन संस्थान भवन प्रथम पुलिया जोधपुर में नि:शुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है । सुविधा का लाभ बाहर से आने वाले अग्रवाल समाज के समस्त परीक्षार्थी उठा सकते हैं । लड़के तथा लड़कियों के लिए आवास की अलग-अलग व्यवस्था की गई है । लड़कियों के साथ आने वाले संरक्षक के लिए भी ठहरने की व्यवस्था रहेगी । बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, सिरोही, पाली, बीकानेर, व आसपास जोधपुर संभाग परीक्षार्थी लाभान्वित हो सकेंगे। अग्रसेन संस्थान में जोधपुर अग्रवाल कपल क्लब की ओर से भोजन व्यवस्था की जाएगी।
……………
जीनगर समाज भी जगह जगह करेगा इंतजाम
जीनगर समाज जोधपुर की ओर से बाहर से आने वाले समाज के रीट परिक्षार्थियों के लिए जोधपुर शहर में नि:शुल्क ठहरने की अलग अलग जगहों पर व्यवस्था की है। समाज के अशोककुमार सोनगरा व धनराज खींची ने बताया कि
महाराज मंछाराम शिक्षा ट्रस्ट, छात्रावास भवन जोधपुर सोलह सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, लवकुश संस्थान के पास, जीनगर समाज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड विकास समिति जोधपुर समाज भवन 10 वां सेक्टर सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के पास दूसरी गली व जीनगर न्याति बगेची सिवांची गेट जनता मिष्ठान भण्डार के सामने तथा जीनगर पंचायत महामन्दिर
जीनगर समाज कुड़ी बासनी विकास समिति की ओर से ठहरने की व्यवस्था की गई है।
परिक्षार्थियों को कोविड नियमों की पालना और अपने साथ परीक्षा प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड की अतिरिक्त फ ोटो कापी जमा कराना अनिवार्य है।
…………………
पालीवाल समाज
समस्त पालीवाल समाज के रीट परीक्षार्थियों के लिए जोधपुर में पालीवाल छात्रावास गजानन मंडल रातानाडा व पालीवाल छात्रावास कमला नेहरू नगर में ठहरने व्यवस्था की गई है। नथमल पालीवाल ने बताया कि बाहर से आने वाले पालीवाल ब्राह्मण समाज के समस्त परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क रहेगी।
दाधीच समाज
दाधीच समाज सेवा समिति जोधपुर की ओर से सर्व ब्राह्मण समाज के रीट परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन अल्पाहार की व्यवस्था की गई हैं। समिति के प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि माता का थान रिद्धि सिद्धि नगर स्थित महर्षि दधीचि आश्रम में परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के लिए ठहरने, अल्पहार आदि की व्यवस्था पवन आसोपा, महेंद्र कुमार शर्मा के संयोजन में शुरू कर दी गई है।
मेघवाल छात्रावास:
समाजसेवी घनश्याम मेघवाल ने बताया कि मसूरिया बालाजी रोड स्थित मेघवाल छात्रावास शिक्षण संस्थान जोधपुर के प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल व मंत्री हरिशंकर बारूपाल व समस्त कार्यकारिणी के नेतृत्व में मसूरिया स्थित मेघवाल छात्रावास में 750 युवक एवं 250 युवतियो ं के साथ अभिभावकों के ठहरने व्यवस्था की गई है।
Source: Jodhpur