बाड़मेर पत्रिका
राजस्थान पत्रिका बाड़मेर-जैसलमेर संस्करण का ग्यारहवें स्थापना दिवस पर मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर शहादत को सलाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भारतीय सेना, अद्र्धसेना, रेलवे व पुलिस के शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ 142 वीं बटालियन कमांडेंट राजपालसिंह ने पत्रिका हर परिस्थिति में सच के लिए लडऩे के लिए तैयार रहना है, यह तो आईना है, जो लिख देता है। देश के वीर जो मातृभूमि के लिए लडऩे बिना एक कदम पीछे न हटाते हुए ताकत के साथ खड़े रहते है। शहादत को सलाम में शहीद परिवारों को नमन करता हूं। अनेकों वीर देश की रक्षा में शहीद हुए है। उन परिवारों को गर्व है। शहीद परिवारों के योगदान को देश कभी नहीं भूला सकता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जैतावत ने कहा राजस्थान पत्रिका शहीद परिवारों के प्रति हमेशा से सेवाभाव रहा है। पत्रिका हमेशा सामाजिक सरोकार निभाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। शहीद परिवार वो है, जिनके वीर सपूतों ने देश के सर्वोच्च बलिदान दिया है।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि शहीद परिवारों का जिस देश में सम्मान होता है, वह देश कभी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि पत्रिका ने हमेशा शहीद परिवारों के दर्द व दु:ख में साथ दिया है। उन्होंने बताया कि सिणधरी चौराहे पर स्थापित शहीद स्मारक को कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन उस वक्त पत्रिका ने पुरजोर इसे उठाया और यह शहीद स्मारक वहीं बना। उन्होंने कहा कि पत्रिका शहीद परिवारों व सैनिकों के लिए हमेशा सहयोग करता है।
एनसीसी कैप्टन आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि सच के साथ पत्रिका हमेशा सामाजिक सरोकार निभाने में अहम भूमिका निभा रहा है। हम घरों में सुरक्षित इसलिए बैठे है कि शहीद परिवारों के वीर सपूतों ने देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए। दुर्गावाहिनी संयोजिका व समाजसेवी माधोसिंह भंवरिया ने सम्बोधित किया। राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी रतन दवे ने आभार व्यक्त किया।
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम में आकली ग्राम पंचायत के सरपंच भूरसिंह, थार के वीर संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर, प्रेमाराम भादू, बाड़मेर जिला पुलिस का विशेष कार्यक्रम में सहयोग रहा।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में बाड़मेर वृत्त डिप्टी आनंदसिंह राजपुरोहित, एससी/एसटी सैल डिप्टी पुष्पेन्द्रसिंह आढ़ा, संचित निरीक्षक देवाराम, तेजसिंह नोसर, रमेश कड़ेला, प्रवीणसिंह मिठड़ी, हीरगिरी गोस्वामी, जमशेदखान, प्रेमाराम बलियारा, प्रकाश सोनी, ओम कड़ेला, स्वरुपी सुथार, दिव्या भाटी, दुगाज़् मीणा, जया शर्मा, प्रिया भाटी, हेमसिंह, नारायणराम सहित कई जने मौजूद रहे।
—
इनका हुआ सम्मान
ेशहीद विशनसिंह, शहीद मंगलसिंह रेवाड़ा, शहीद हेमसिंह कोरना, शहीद मोटाराम खिंपली खेड़ा, शहीद मूलाराम बिसारिणयां, शहीद नारणाराम हालूनी, शहीद पहाड़सिंह बसरा, शहीद नारायणसिंह नौसर, शहीद भंवरसिंह जैसिंधर, शहीद धनसिंह नेवरी, शहीद भंवरसिंह मेवानगर, शहीद माधोसिंह गहलोत, शहीद चुन्नीलाल परमार, शहीद कुम्भाराम माधासर, शहीद देवाराम संतरा, शहीद बाघाराम कोसरिया, शहीद मंगनाराम गिड़ा, शहीद उगमसिंह, शहीद पीराराम, शहीद भीखाराम पतासर, शहीद नाथूसिंह थुम्बली, शहीद मघाराम लीलाला के परिवार सदस्यों का सम्मान किया गया।
Source: Barmer News