बाड़मेर में सुबह 10 बजे तक 23 व बालोतरा में 26 फीसदी मतदान
बाड़मेर. निकाय चुनाव में उत्साह का माहौल में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला जारी है। सुबह-सुबह सर्दी होने से मतदाता कुछ देरी से घरों से निकले। इसके बाद बूथों पर लाइनें लग चुकी थी। अब मतदान का सिलसिला जारी है। बाड़मेर में सुबह 10 बजे तक 23 व बालोतरा में 26 फीसदी मतदान।
—————
बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को 123 मतदान केन्द्रों पर मतदान चल रहा है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हंै। बाड़मेर में 60 एवं बालोतरा में 63 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। यहां क्रमश: 66 हजार 653 एवं 55 हजार 70 मतदाता है।
संवदेनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा
ड़मेर एवं बालोतरा में 30 संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सामान्य व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस र्कािमकों के अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस र्कािर्मक नियुक्त किए गए हैं।
फैक्ट
कुल बूथ – 123
मतदान दल – 123
बाड़मेर – 60
बालोतरा – 63
मतदाता बाड़मेर – 66 हजार 553
बालोतरा – 55 हजार 70
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News