Posted on

बाड़मेर. निकाय चुनाव में बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के 60 बूथों पर शनिवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। बूथों के लिए सभी मतदान दलों की शहर के महावीर टाउन हॉल से रवानगी हो चुकी है।

निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है, यहां शहर में 477 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावे संवेदनशील बूथों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधिकारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। मतदाताओं की ओर से सुरक्षा मांगने पर पुलिस तत्काल इंतजाम करेगी। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में 66 हजार 553 मतदाता 60 बूथ पर मतदान करेंगे। मतदान के बाद इवीएम को पुलिस सुरक्षा के साथ पीजी कॉलेज में रखवाया जाएगा। जहां 19 नवंबर को मतगणना होगी। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पल-पल की अपडेट रहेगी। जिला कलक्टर ने चुनाव को लेकर 19 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

फैक्ट फाइल
कुल बूथ – 60
मतदान दल – 60
मतदाता – 66 हजार 553
कुल वार्ड, जहां मतदान होगा – 54
मतदान बूथ – 59
कुल प्रत्याशी – 149
भाजपा – 53
कांग्रेस – 52
निर्दलीय – 42
बसपा – 02

यों नजर आएगी पुलिस
– 477 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
– 20 संवेदनशील बूथ पर हथियारबंद जवान होंगे तैनात
– 19 मोबाइल टीम 195 जवान रहेंगे तैनात
– 05 पुलिस सुपरवाइजर रखेंगे निगरानी
– 08 जगह शहर के मुख्य द्वार पर फिक्स पाइंट
– 150 का रिजर्व जाब्ता

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *