बाड़मेर. राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानान्तरण सूची जारी करवाने के लिए १3 अक्टूबर से सत्याग्रह करने का फैसला लिया गया। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने बताया कि जब से राजस्थान सरकार का गठन हुआ है तृतीय श्रेणी अध्यापकों का एक बार भी तबादला नहीं किया गया जबकि बाकी सभी श्रेणियों के तबादले हो रहे हैं।
तृतीय श्रेणी अध्यापकों को कभी पॉलिसी के नाम पर तो कभी गाइडलाइन के नाम बार-बार आश्वासन दिया जाता है जिससे प्रदेश में दशकों से तबादलों की राह देख रहे हजारों शिक्षकों आक्रोश है। उन्होंने बताया कि ८५ हजार तबादलों के आवेदन जमा हुए लेकिन एक भी तबादला नहीं किया गया जिस पर 13 अक्टूबर से शिक्षक अपनी वाजिब मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील मेहरा ने बताया कि एक अगस्त को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करवाने के लिए महासंघ ने शहीद स्मारक जयपुर में महापड़ाव डाला गया था, तब मुख्यमंत्री के ओएसडी स्तर के अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही तबादले कर तृतीय श्रेणी अध्यापकों को राहत दी जाएगी।
प्रदेश महामंत्री जगमोहन मीना ने बताया कि राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों से आवेदन लिए तो उनको लग रहा था कि सरकार इस बार तो उनके बारे में विचार करेगी, लेकिन इस बार भी वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति नजर आ रही है।
Source: Barmer News