जोधपुर. औद्योगिक विकास के मामले में पूरे देश में राजस्थान में रीको की ओर से विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में से जोधपुर के बोरानाड़ा में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों ने अपनी धाक जमाते हुए टॉप टेन में प्रथम तीन स्थान अर्जित किए हैं। हाल ही में, केन्द्र सरकार की ओर से जारी इण्डस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम (आईपीआरएस २.०) रेटिंग में देशभर में बोरानाड़ा के तीन औद्योगिक क्षेत्रों ने टॉप टेन में तीन हमारे जोधपुर के है। जिसमें बोरानाड़ा औद्योगिक क्षेत्र का एग्रो फूड पार्क, इपीआइपी व बोरानाड़ा औद्योगिक पार्क का चतुर्थ चरण शामिल है। केन्द्र के उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक विभाग की ओर से जारी आईपीआरएस सिस्टम की रिपोर्ट में चयनित शीर्ष उन्नत ४१ में १७ पार्क राजस्थान के है, इनमें भी टॉप टेन में बोरानाड़ा के तीन पार्क शामिल है।
इस आधार पर मिली रेटिंग
एग्रो फूड पार्क, इपीआइपी व बोरानाड़ा चतुर्थ चरण को रीको की ओर से विकसित बाहरी आधारभूत सुविधाएं, आन्तरिक संरचना, बिजनेस सपोर्ट सर्विस, पर्यावरण सुरक्षा एवं स्थाइत्व के पैमानों के निर्धारित मानकों के आधार पर देशभर में प्रथम तीन स्थानों पर रेटिंग की गई है। इनके अलावा इन क्षेत्रों में पानी, बिजली, रोड लाइटों की पर्याप्त सुविधा है।
एक नजर में तीनों औद्योगिक पार्क
क्र.स————– बोरानाड़ा चतुर्थ चरण—– इपीआइपी—- एग्रो फूड पार्क
१- स्थापना —— १९९८ ———– २००१ —– २००३
२- अधिकृत भूमि —— ३२९.३४ एकड़ — २०७ एकड़ — २५९.७८ एकड़
३- नियोजित भूखण्ड़ —– ४३८ —– २८६ — ३१८
४- औद्योगिक इकाइयां— हैण्डीक्राफ्ट, पैकेजिंग व इंजी.- एग्रो बेस्ड — एक्सपोर्ट आधारित हैण्डीक्राफ्ट इकाइयां
देश के टॉप टेन में बोरानाड़ा के तीन औद्योगिक पार्को का चयन राजस्थान व जोधपुर के लिए गर्व की बात है। बोरानाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत् है।
विनीत गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक
रीको बोरानाड़ा
Source: Jodhpur