Posted on

जोधपुर. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मंगलवार को दिल्ली से जोधपुर पहुंचने पर देवेन्द्र बुडि़या का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई की ओर से समाज के सभी सर्वमान्य विधायक एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्यों की सर्वसम्मति से देवेन्द्र बुडि़या को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बड़ी संख्या में समाज के युवा और विभिन्न विश्नोई समाज के संगठनों से जुड़े लोगों ने एयरपोर्ट पहुंचकर बुडि़या को बधाई दी। एयरपोर्ट से रातानाडा तक रास्ते मे जगह-जगह भी स्वागत किया गया। बुडि़या वाहन रैली के रूप में रातानाडा बिश्नोई धर्मशाला स्थित गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर पहुंचकर हवन किया और आहुतियां देकर समाज, प्रदेश व देश में खुशहाली व समृद्धि की कामना की। जोधपुर जिले के समस्त बिश्नोई समाज की ओर से साफ ा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बुडि़या रातानाडा से पैतृक गांव गुड़ा विश्नोईयान् में भी ग्रामीणों ने ढोल ढमाकों व महिलाओं ने तिलक आरती कर स्वागत किया। जोधपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने भी बधाई दी । बूडि़या ने कहा कि वे समाज के लोगो की भावनाओ पर खरा उतरने और समाज में विकास कार्यो तथा जीव रक्षा, पर्यावरण संरक्षण कार्यों को और भी आगे बढ़ाएंगे। इस मौके जांम्बा के अंगुणी आश्रम के मंहत भगवानदास, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक मलखान बिश्नोई लूणी के उपप्रधान जोगाराम बुडि़या, पूर्व सरपंच प्रेमप्रकाश, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पतराम
बिशनोई, सचिव जयकिशन सारण, महासभा के सदस्य राणाराम नैण, महासभा जीव रक्षा कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश लोल, लूणी प्रधान हनुमानसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *