जोधपुर. जयपुर के गगन मिश्रा निर्देशित नाटक ‘त्रियात्रा में मानवीय स्वभाव का खूबसूरत चित्रण किया गया। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के 29 वें ओमशिवपुरी नाट्य समारोह के दूसरे दिन रविवार को क्युरियो जयपुर की नाट्य प्रस्तुति में परम्परागत नाटकों से अलग तीन कथाओं को एक कोलाज के माध्यम से तीन देशों के तीन लेखकों की अलग अलग कथाओं को एक सूत्र में पिरोते हुए उनमें छिपे मानवीय स्वभाव एवं मनोभावनाओं का बेहद खूबसूरत और सहज चित्रण प्रस्तुत किया गया। इनमें अमरिका के ओ हेनरी की ‘बारबर शॉप, भारत के गगन मिश्रा की ‘अंत की शुरूआतÓ और रशिया के मक्सिम गोर्की की ‘उसका प्रेमी शामिल है। हेनरी की कथा जहां हास्य रस की यात्रा कराती है तो गगन का नाटक एक लेखक के सृजन के नाम पर हो रहे झूठ के तथ्य को दर्शाता है। मंच पर कपिल शर्मा,अभिषेक झांकल, प्रियदर्शिनी मिश्रा, गगन मिश्रा, महमूद अली, पूजा जोशी, अंशुल अवस्थी आदि ने अपने अभिनय से किरदारों को जीवंत किया । नाटक के प्रारम्भ में अकादमी सचिव अनिल जैन ने नाटक के निर्देशक का स्वागत किया । कार्यक्रम प्रभारी अरुण पुरोहित ने बताया कि 18 अक्टूबर को जोधपुर की नाट्य प्रस्तुति ‘कितनी कैदें मंचित किया जाएगा ।
Source: Jodhpur