Posted on

जोधपुर. मैं अनिता शेखावत जोधपुर में रहती हूं। मैं पहले आरएएस और आईएएस की तैयारी कर रही थी, तभी एक दिन लघु उद्योग भारती का 15 दिन के उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर की जानकारी मिली। शिविर में शामिल हुई और सरकारी नौकरी का फैसला बदल दिया। इसके बाद जयपुर से टैक्सटाइल डिजाइन का कोर्स किया। परिवार में दादी, मां और फिर पति ने हौसला बढ़ाया। सास ने हर कदम पर साथ दिया। अब परिवार का आर्थिक सपोर्ट सिस्टम बन गई है।

संस्कृति को बढ़ावा देने की चाहत

मेरे दिल में बचपन से ही हमारी राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने की चाहत को मैने राजपूती पोशाकों के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया है। बचपन से कुछ अलग करने की भी इच्छा रही। इसके लिए मैने राजपूती पोशाकों के तीन चार कैट वॉक शो भी जोधपुर में आयोजित करवाए है। मेरे राजपूती पोशाक व्यवसाय के फलने फूलने में मेरे पूरे परिवार को निरंतर सहयोग मिला है।

वर्ष 2016 में छोटे स्तर पर शुरू किया कार्य
मैने जोधपुर में 2016 में राजपूती पोशाकों का व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू किया। वर्तमान में मेरा व्यवसाय काफी अच्छे स्तर पर है। मेरे व्यवसाय में काफी महिलाएं भी कार्य करती है कुछ तो प्रत्यक्ष रूप से मेरे ही व्यवसाय पर निर्भर है। कोरोनाकाल में वैसे तो सभी व्यवसाय प्रभावित हुए लेकिन पोशाकों से जुड़ा व्यवसाय ज्यादा प्रभावित रहा। प्रथम लॉकडाउन के बाद हमने ऑनलाइन कार्य शुरू किया।

अपने कार्य अनुभव से बनाया महिलाओं के लिए सेल्फ टेस्ट :

होम बिजनेस से पहले 100 की मार्र्किंग पर कर ले खुद का आकलन
शुरूआत : ऑनलाइन के इस दौर में खुद को नई तकनीक से जोड़े रखना जरूरी है। अपने खुद के प्रॉडक्ट को सोशल मीडिया और वर्चुअल एक्जीबिशन में लगातार शामिल रखने का प्रयास करे। जहां भी एक्जीबिशन हो वहां कोशिश हो अपने प्रॉडक्ट प्रदर्शित हो। 20

सीख : व्यापार के विस्तार के लिए सरकारी सहायता व महिलाओं को कम ब्याज पर ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ऋण तभी लेना चाहिए जब व्यापार लाभ दे रहा हो और समय पर ऋण को पुन: लौटा सकते है। बिजनेस में यदि कमाई कम होने लगे तो उसमें कमियों को समझे और हमेशा नकल की बजाए अपने क्रिएशन से कुछ नया करने का प्रयास करना चाहिए। 20

जज्बा : महिलाओं को सबसे पहले उसी कार्य की शुरूआत करनी चाहिए जिसमें उन्हें ज्यादा जानकारी और कार्य करने में सहजता हो। उसी दिशा में बढऩे की शुरुआत करनी चाहिए। 10

गुणवत्ता : यदि आपके ओर से निर्मित प्रॉडक्ट कुछ हटकर हो तभी उसकी मांग निरन्तर बनी रह सकती है। प्रॉडक्ट की विशेषताओं के बारे में खुद को हमेशा तैयार रखें । प्रॉडक्ट में किसी भी तरह की बेपरवाही बड़े अवसर को हाथ से चले जाने का कारण बन सकती है। 30

सफलता : सबसे पहले घर परिवार के सदस्यों, विश्वासपात्र परिचितों से सलाह मशविरा करते रहे। परिवार साथ होगा तो एक ऊर्जा मिलती रहेगी। 20

इनकम मीटर

वर्ष 2016-10 लाख
वर्ष 2017-15 लाख

वर्ष 2018- 20 लाख
वर्ष 2019- 25 लाख

वर्ष 2020- कोरोनाकाल
वर्ष 2021- 35 लाख

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *