Posted on

जोधपुर.
सरदारपुरा थाना पुलिस ने घर से गायब होने वाले छह वर्षीय मासूम बालक को रविवार अपराह्न परिजन का पता लगाकर मां को सुपुर्द किया। बालक को सकुशल पाकर परिजन ने राहत की सांस ली।
थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि बीकानेर में पांचू गांव निवासी वंशवर्धन (6) पुत्र दीपेन्द्र सियाग दोपहर में अकेले ही ओलम्पिक तिराहा स्थित पेट्रोल पम्प के पास घूमते मिला। परिजन से बिछडऩे की वजह से वह रो रहा था। पम्प के पास मौजूद एक युवक ने बालक को संभाला और उसे सरदारपुरा थाने में पुलिस को सुपुर्द किया, जहां महिला कांस्टेबल ने उसे भरोसे में लिया। फिर इत्मिनान के साथ नाम व पता पूछा। तब बालक ने खुद का नाम वंशवर्धन और पिता का नाम दीपेन्द्र, दादा का नाम रूपाराम सिहाग बताया। इतना ही नहीं, उसने खुद को पांचू गांव रहने वाला बताया।
थानाधिकारी सिंह ने पांचू गांव में अपने परिचित व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी लक्ष्मीनारायण सिहाग से सम्पर्क कर बच्चे की जानकारी दी। उसके परिजन के नाम बताए। इंटरनेट बंद होने से हुलिया बताया।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने गांव में सम्पर्क कर बालक के परिजन तक सूचना पहुंचाई। जोधपुर की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले नाना मूलाराम चौधरी थाने आए और फिर अपने साथ रह रही बालक की मां को भी बुलाया। बालक मां को देख गले मिला और रुआंसा हो गया। तसल्ली के बाद पुलिस ने बालक को मां के सुपुर्द किया।
पुलिस का कहना है कि बालक के नाना रेलवे में टीसी है और जोधपुर की रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। अपनी मां के साथ बालक भी नाना के घर था। दोपहर 2.45 बजे ट्रेन में ड्यूटी के चलते नाना घर से निकले तो मासूम भी उनके पीछे-पीछे घर से निकल गया था। घरवालों को पता नहीं लग सका था।
घर में बच्चों संग रखा
घरवालों से गायब होने पर मासूम घबराने लगा था। वह रोने लग गया था। परिजन का पता लगाने के दौरान थानाधिकारी हनुमानसिंह ने मासूम बालक को थाना परिसर में ही अपने क्वार्टर भेज दिया, जहां उसे दोनों बेटियों के साथ रखा। वह उनके साथ खेलने लग गया। तब तक परिजन भी आ गए और उसे सकुशल पाकर राहत की सांस ली।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *