Posted on

बाड़मेर. निकटवर्ती कुडला गांव में बना ट्रीटमेंट प्लांट ग्रामीणों के लिए आफत से कम नहीं है। ट्रीटमेंट प्लांट ओवरफ्लो होने व पाइप टूटे होने के कारण पानी गांव में जमा हो रहा है।

ऐसे में ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। पूर्व में गांव में पानी भराव की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण जिला कलक्टर से भी मिले। इसके बाद कलक्टर ने सम्बधित अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देश दिए। इसके बाद भी समस्या यथावत है।

क्या आ रही समस्या

गांव में बने ट्रीटमेंट प्लांट में शहर से आने वाले पानी को फिल्टर किया जाता है। ऐसे में ट्रीटमेंट प्लांट का सही रख रखाव नहीं होने के कारण पानी बाहर आकर गांव में जमा हो रहा है। पानी भराव के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

बारिश ने और बढ़ा दी परेशानी

शहर में पिछले दिनों हुई बारिश का पानी भी नालों से होता हुआ कुड़ला तक पहुंच गया। ऐसे में पहले से ज्यादा समस्या बढ़ गई है। अब पानी भराव से कई घर पानी से घिर गए हंै। साथ ही मच्छरों से बीमारी का अंदेशा लगा रहता है। नाला अवरुद्ध होने से आ रही समस्या

पूर्व में कुड़ला गांव से पहले पुराने नाले से होकर पानी गोचर भूमि में जा रहा था। वर्तमान में उस नाले को आसपास के किसानों ने खेती करके बंद कर दिया है। ऐसे में नाले का पानी गांव में बने ट्रीटमेंट प्लांट में जा रहा है। इससे समस्या और बढ़ी है।

फरियाद के बाद भी नहीं हुआ समाधान

पानी निकासी के स्थायी समाधान को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कलक्टर ने सम्बधित अधिकारियों को इसके समाधान के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध काश्तकारी कर रहे जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद मामला ठंडे बस्तें में चला गया। ऐसे में यह समस्या ग्रामीणों के लिए नासूर बन गई है।

खुलवाया जाएगा नाला

गांव में पानी भराव की सूचना पर दो दिन जेसीबी भेजकर गांव में पानी जाने से रोका है। नाले को खुलवाने के लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी। ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी।

पवन मीणा, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *