बाड़मेर. शिव उपखंड क्षेत्र शिव व गडरारोड में पिछले कई माह से बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पिछले दो वर्षों से कृषि व घरेलू कनेक्शनों में काफी इजाफा हुआ है, लेकिन विभाग की ओर से कनेक्शन व क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों में कोई इजाफा नहीं किया जा रहा है।
उंडू शिव व गडरारोड के 132 केवी जीएसएस में एक सहायक अभियंता, चार कनिष्ठ अभियंता के साथ 6 तकनीकी सहायकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन इन्हें ठेके पर देने के बाद तीनों जीएसएस पर एक सहायक अभियंता व 3 कनिष्ठ अभियंताओं के साथ ठेकेदार की ओर से प्रत्येक पर 3-3 तकनीक सहायक नियुक्त किए हैं।
इन पदों के विरुद्ध सहायक अभियंता का पद पिछले दो-तीन माह से रिक्त चल रहा है। वहीं 132 केवी जीएसएस शिव के लिए कनिष्ठ अभियंता का पद रिक्त होने से उंडू के कनिष्ठ अभियंता को शिव का अतिरिक्त चार्ज सहायक अभियंता का भी चार्ज है।
वहीं एक कनिष्ठ अभियंता गडरारोड में नियुक्त है, ऐसे में दो अधिकारियों के भरोसे उंडू से गडरारोड तक के तीन 132 केवी जीएसएस से जुड़े दर्जनों फीडरों की बिजली लाइन मेंटेनेंस करने की जवाबदारी है। एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र में बारिश के कारण दर्जनों फीडर बंद होने के कारण कार्यों को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
होती है परेशानी
प्रसारण निगम के जीएसएस पर अधिकारियों की कमी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता के साथ सहायक अभियंता का भी चार्ज होने से उंडू, शिव व गडरारोड तीनों जीएसएस की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखनी पड़ रही है। बिजली लाइनों पर कार्य करने के दौरान शटडाउन के दौरान काफी सावचेती बरतनी पड़ती है।
– संदीप पटेल, कार्यवाहक सहायक अभियंता, 132 केवी, शिव
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News