जोधपुर.
शास्त्रीनगर सेक्टर ए में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के कार्यालय सांसद सेवा केन्द्र के ताले तोड़ अलमारी से कैमरा चुरा लिया गया। अलमारी का लॉकर भी टूटा मिला। शास्त्रीनगर थाने में बुधवार को चोरी का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर सेक्टर ए में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत का सांसद सेवा केन्द्र नामक कार्यालय है, जहां सुरक्षा के लिए रातानाडा में शिव मंदिर रोड निवासी बालकिशन को बतौर चौकीदार रखा हुआ है। वह रात आठ से सुबह आठ बजे तक चौकीदारी करता है। तबीयत खराब होने की वजह से वह मंगलवार रात 10.15 बजे सांसद सेवा केन्द्र पहुंचा। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी नीचे गिरी हुई थी। सुरक्षा गार्ड ने केन्द्रीय मंत्री के निजी सहायक को सूचना दी। जांच में सामने आया कि अलमारी में सबसे ऊपर की दराज में रखा डिजिटल कैमरा गायब था। वहीं, लम्बे समय से बंद लॉकर का ताला भी टूटा हुआ था। उसमें चोरी होने वाले सामान का पता नहीं लग पाया है। सुरक्षा गार्ड बालकिशन पुत्र कुन्नाराम की तरफ से बुधवार को चोरी का मामला दर्ज कराया गया।
Source: Jodhpur