Posted on

जोधपुर।

अपनी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए वीडियो और फोटो के साथ एनिमेशन सबसे बड़ा साधन बनता जा रहा है। हर वर्ग में एनिमेशन (कार्टून) ने अपनी पहचान बनाई है। इसका प्रमुख कारण है कुछ अलग से अपनी बात रखना और लोगों के दिमाग पर उसका गहरा असर होना। आज एनिमेशन का हर क्षेत्र मे उपयोग हो रहा है । चाहे वो शिक्षा, मीडिया, एंटरटेंमेंट, गेमिंग या फिर मेडिकल फील्ड, हर जगह इसकी खासी डिमांड है। जोधपुर को एनिमेशन इंडस्ट्री बनाने व एनिमेशन हब बनाने के लिए एनिमेटर सुभाष चौहान पिछले ५ सालों से अपनी टीम के साथ जुटे हुए है।

—-

जरूरतमंद को फ्री करवाते है एनिमेशन कोर्स

एनिमेशन कोर्स महंगा होने के कारण कई बच्चे यह कोर्स नहीं कर पाते और उनका एनिमेशन सीखने का सपना पूरा नहीं हो पाता। सुभाष एेसे जरूरतमंद बच्चों को फ्री में एनिमेशन कोर्स करवाते है और पूरी ट्रेनिंग देते है। इस वित्तीय वर्ष सुभाष ने 20 बच्चों को फ्री में कोर्स कराने का संकल्प लिया है, जहां अभी उनके 8 बच्चे फ्री में एनिमेशन सीख रहे है।राजस्थान के किसी संस्थान में एनिमेशन कोर्स की फ ीस करीब 1.5 से 2 लाख रुपए तक होती है, सुभाष औसत परिवार के बच्चों को मात्र एक चौथाई फ ीस में एनिमेशन की ट्रेनिंग देते है।

देश-विदेश की एनिमेशन सीरिज का काम जोधपुर में

जोधपुर को एनिमेशन हब बनाने का संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे सुभाष स्टूडेंट्स को आवेयर करने के लिए जोधपुर में देश-विदेश की कई एनिमेशन सीरिज का काम जोधपुर में करवा रहे है। कॉलेजों में जाकर निशुल्क एनिमेशन सेमिनार लेते है और स्टूडेन्ट्स को एनिमेशन जैसे रोजगारमुखी कोर्स के बारे मे अवगत कराते है। सुभाष खुद 9 साल से एनिमेशन के क्षेत्र में काम कर रहे है और करीब 15 नेशनल ओर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है। एनिमेशन इंडस्ट्री मे जिस लेवल और क्वालिटी की जरूरत है, सुभाष स्टूडेन्ट्स को कोर्स व ट्रेनिंग भी उसी के अनुरूप काम करवाते है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *