धोरीमन्ना(बाड़मेर). थाना क्षेत्र के बामणोर गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक जने ने अपनी पत्नी से मारपीट की तथा तीन बार तलाक बोल घर से निकाल दिया।
साथ ही केरोसिन डाल कर जलाने की भी धमकी दी। इसको लेकर पीडि़ता ने न्यायालय के माध्यम से मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार मीबाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका निकाह करीब 6 वर्ष पूर्व सलीम पुत्र आमद निवासी बामणोर से हुआ। कुछ समय बाद ही पति व सास-ससुर दहेज के लिए परेशान करने लगे।
इसको लेकर भी धोरीमन्ना थाने में दर्ज है। पिछले 3 वर्ष से वह अलग झोपड़ी बनाकर रहने लगी। 19 अगस्त की शाम को उसके पति सलीम, सास हुमायत व आमद ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की तथा घर से बाहर निकाल ताला लगा दिया।
इस दौरान उसने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहा तथा केरोसिन डालकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान चिल्लाने पर पड़ोसी ने बीच-बचाव किया।
अगले दिन 20 अगस्त को उसने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने उसके पति को पाबंद कर छोड़ दिया। अब पीडि़ता ने न्यायालय के माध्यम से फिर रिपोर्ट पेश की।
Source: Barmer News