जोधपुर. भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक दिवस के उपलक्ष में महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में 5 नवम्बर को आयोजित होने वाली प्रभात फेरी को लेकर जैन समुदाय में खासा उत्साह है। संयोजक धीरज कुमार रांका ने बताया कि दीपावली के अगले दिन सुबह 7.15 बजे खैरादियों का बास स्थित राजेंद्र सूरी जैन त्रिस्तुतिक पौषधशाला से प्रभात फेरी शुरू होकर क्रिया भवन होते हुए जूनी मंडी स्थित महावीर मंदिर में लड्डू चढ़ाने के साथ संपन्न होगी। गुरों का तालाब स्थित चिंतामणि पाŸवनाथ जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी निर्वाण कल्याण महोत्सव व गौतम स्वामी केवल्य ज्ञान के उपलक्ष में ज्ञान पंचमी तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश चोपड़ा ने बताया कि मंदिर में लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम 5 नवम्बर को सुबह 5.30 बजे होगा। दीपावली के उपलक्ष में मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की तैयारियां शुरू हो गई है।महावीर निर्वाण दिवस पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर समूचे जैन समाज में उत्साह है।
Source: Jodhpur