– सालावास स्मार्ट विलेज में संविधानिक जागरूकता प्रमाण पत्र कोर्स का समापन
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए सालावास गांव में ग्रामीणों में संवैधानिक एवं विधिक जागरूकता के लिए आयोजित प्रमाण पत्र कोर्स का रविवार को समापन हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि विशेष मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मोहन मीणा ने कहा कि संविधान ने अंतिम शक्ति लोगों को उपलब्ध करवाई है। समाज में जाति व्यवस्था की बेडिय़ां तोडकऱ सामाजिक न्याय स्थापित किया जा सकता है। प्रगतिशील मस्तिष्क सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अनिवार्य शर्त है। समारोह को राजकीय महाविद्यालय के डॉ हरी राम परिहार, अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता मनोज गहलोत और राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता विवेक माथुर ने भी संबोधित किया। नोडल अधिकारी डॉ दिनेश गहलोत ने बताया कि कोर्स में 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को संविधान और विधि के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। कोर्स समप्ति के बाद हुई परीक्षा में युवराज गहलोत और रणवीर गहलोत ने प्रथम, रवि शंकर ने द्वितीय और संगीता मारू ने तृतीय स्थान प्रापत किया।
Source: Jodhpur