जोधपुर. जोधपुर पुष्करणा समाज की महिला उद्यमियों की ओर से जालोरीगेट ब्रह्मबाग में आयोजित तीन दिवसीय दीपावाली फेस्टिवल ‘प्रेरणा -एक पहल विकास की ओरÓ मेले का समापन रविवार को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व पूर्व जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास और सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी नीलू पुरोहित की उपस्थिति में किया गया। जस्टिस जीके व्यास ने सभी महिला उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के फेस्टिवल समय समय पर होने चाहिए ताकि कुटीर उद्योग करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सके। सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी नीलू पुरोहित ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं अपने आप में बदलाव लाते हुए विकास की और बढ़ रही है जो महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अतिरिक्त महाधिवक्ता करण सिंह राजपुरोहित, मनीष व्यास, महालक्ष्मी महिला कॉलेज की प्राचार्या ज्योत्सना व्यास, अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने स्टॉलों का अवलोकन किया। नगर निगम दक्षिण आयुक्त अरुण पुरोहित, डा शशि व्यास, पार्षद सुरेश जोशी छोट्सा और पार्षद मधुमती बोड़ा ने भी मेले का अवलोकन किया। आयोजन टीम की संरक्षक तरुलता छंगाणी, अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया और मेला प्रभारी राखी व्यास ने अतिथियों को महिला उद्यमियों का परिचय दिया। मैनेजमेंट टीम की सुमन कल्ला, आभा बोहरा, सुनीता पुरोहित, महिमा पुरोहित, कीर्ति व्यास और अंकिता छंगाणी ने प्रोत्साहन देने के लिए अतिथियों का आभार जताया।
Source: Jodhpur