बाड़मेर. इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत सोमवार को प्रथम दिन आराधना भवन में साध्वी मृगावतीश्री के सानिध्य, संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण व पटाखा बहिष्कार को लेकर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि परिवेश के संरक्षण व संवर्द्ध के लिए सजगता बहुत ही जरूरी है । ऐसे में जीवन में संस्कारों के बीजारोपण से ही प्रकृति व संस्कृति का संरक्षण संभव है । अमन ने बच्चों को पटाखा बहिष्कार का संकल्प दिलाते हुए कहा कि भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो को जीवन में उतारने की आवश्यकता है ।
जहां बच्चों को 1000 मिट्टी के दीपक वितरित कर प्रकृति व संस्कृति संरक्षण का संकल्प दिलाया गया । संगठन के जिला प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर व भारतीय जैन संगठना के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ ।
बुधवार को जरूरतमन्दों की मदद में ’नेकी की दीवार’ तैयार की जाएगी, जहां जरूरतमंद लोगों को पहनने के लिए आवश्यक वस्त्र नि:शुल्क दिए जाएंगे। कैलाश बोहरा, हरीश बोथरा, उदय गुरु आदि उपस्थित थे।
Source: Barmer News