जोधपुर.
फेसबुक पर मित्रता के बाद घूमने के लिए जोधपुर आई मुम्बई की एक युवती से दो युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। पीडि़ता थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार मुम्बई की एक युवती की शिकायत पर दो मित्रों के खिलाफ बलात्कार व सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। पीडि़ता के पुलिस के साथ-साथ सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 144 के बयान भी दर्ज कराए गए। उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है। दोनों युवकों की तलाश में टीमें बनाई गई। जोधपुर और जैसलमेर जिले में कई जगहों पर तलाशी ली गई। रात को दोनों युवक पकड़ में आ गए। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
आरोप है कि कुछ माह पहले मुम्बई की युवती की फेसबुक के जरिए एक युवक से जान-पहचान हुई थी। फिर दोनों में मित्रता हो गई। युवक ने उसे घूमने व मिलने के लिए जोधपुर बुलाया। इस पर गत दिनों वह ट्रेन से जोधपुर आई, जहां उसकी फेसबुक पर मित्र बने युवक की जगह उसके मित्र से मुलाकात हुई। उस युवक के पास महिला के मित्र का मोबाइल था। उसने खुद को ही मित्र बताया और एक होटल ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। तब उसका फेसबुक मित्र भी वहां आ गया। उसने भी युवती से बलात्कार किया। युवती से एक अन्य होटल में भी बलात्कार करने का आरोप है।
Source: Jodhpur