जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत गुड़ा बिश्नोइयान गांव की डूडियों की ढाणी में पत्नी से झगड़ा व मारपीट के बाद एक युवक ने डण्डे से पीटकर अपने चार वर्षीय इकलौते पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया।
थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि गुड़ा बिश्नोइयान में डूडियों की ढाणी निवासी आर्यन (4) पुत्र बंशीलाल बिश्नोई की हत्या की गई है। मां मैनादेवी की तरफ से पति बंशीलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। एम्स मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद देर शाम आर्यन का शव परिजन को सौंपा गया। आरोपी बंशीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था।
नशे में लौटा, पहले पत्नी को पीटा, फिर पुत्र की हत्या
पुलिस का कहना है कि खेतीबाड़ी करने वाला बंशीलाल व उसकी पत्नी में आए दिन झगड़ा होता है। पति अपनी पत्नी को पीटता रहता है। नशे में वह रविवार रात दस बजे घर लौटा था। फिर पत्नी से झगड़ा करने लग गया। उसने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान संभवत: पुत्र आर्यन रोने लग गया। तब गुस्साए पिता ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। पिता ने घर में रखा डण्डा उठाया और मासूम व इकलौते पुत्र पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। जिससे उसके ललाट, गाल व पांव में चोटें आईं। परिजन उसे देर रात एम्स लेकर आए, जहां इलाज के दौरान आर्यन की मृत्यु हो गई।
Source: Jodhpur