दिलीप दवे बाड़मेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में भी अब यूकेजी, एलकेजी और नर्सरी (पूर्व प्राथमिक कक्षाओं ) का संचालन होगा। राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय की महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम स्कू ल में इन कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। आठ नवम्बर से प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होगी तथा हर कक्षा पच्चीस-पच्चीस विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
वहीं इन बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक, केयर टेकर, सहायक कर्मचारी, गार्ड आदि भी नियुक्त होंगे।मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत जिला मुख्यालयों पर संचालित राजकीय महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति जारी की गई है। 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आवेदन जमा करवाने की प्रक्रिया चलेगी जिसमें कक्षावार पच्चीस-पच्चीस विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी की उम्र तीन वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। अधिक आवेदन आने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा। चयन में आस-पड़ोस के इलाके के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक में कार्यरत शैक्षणिक प्रकोष्ठ अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। आवेदन व्यक्तिगत या ऑनलाइन जमा हो सकेंगे
। आवेदनों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर 16 नवम्बर को चस्पा होगी जबकि 17 नवम्बर को लॉटरी की आवश्यकता होने पर लॉटरी निकाली जाएगी। 18 नवम्बर को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होगी। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप अनुमति पर कक्षाएं आरम्भ होंगी। अतिरिक्त कक्षाकक्ष की आवश्यकता पर राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कू ल शिक्षा परिषद जयपुर को समसा के माध्यम से तकमीना बना कर भेजने पर स्वीकृत होंगे।
यह रहेगा स्टाफ- पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के तहत होगी। शिक्षक के अलावा दो केयर टेकर, एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी प्राथमिक कक्षाओं के लिए, एक क्लिनिंग सर्विसेज कार्मिक तथा एक गार्ड को नियुक्त किया जाएगा।
चार घंटे व पांच दिन कक्षाओं का संचालन- पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन चार घंटे होगा। शरदकालीन कक्षाएं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस से दोपहर दो बजे तक तथा ग्रीष्मकाल में 1 अप्रेल से 30 सितम्बर तक सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक संचालित होंगी। सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाएं चलेगी। शनिवार को शिक्षक पूर्व प्राथमिक कार्यक्रम मूल्यांकन, अगले सप्ताह की योजनाा, शिक्षक अधिगम सामग्री तैयार करने, अभिभावकों से सम्पर्क, पोर्टफोलिया व रिकार्ड संधारण का कार्य करेंगे। पुस्तकें राजस्थान राज्य एवं शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर तैयार की गई है जिसे राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल उपलब्ध करवाएगा।
आवेदन प्रक्रिया होगी आरम्भ- महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम स्कू ल जिला मुख्यालय में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के निर्देश मिले हैं। निर्धारित तिथि से आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर प्रवेश दिए जाएंगे, इसको लेकर संबंधित संस्था प्रधान को निर्देश दिए गए हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक व नोडल अधिकारी बाड़मेर
Source: Barmer News